
रोडवेज में होगी परिचालकों की भर्ती
टीम एक्शन इंडिया/चंडीगढ़
परिचालकों की कमी से जूझ रही हरियाणा रोडवेज में अब परिचालकों की भर्ती होगी। पहले चरण में एचकेआरएन के माध्यम से 487 लोग परिचालक पद पर भर्ती किए जाएंगे। इनकी सेवा अवधि छह माह की होगी। इसके बाद इनका विस्तार किया जाएगा। परिवहन विभाग ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पास अपनी मांग भेज दी है। इसके तहत प्रदेश के 16 डिपो में यह भर्तियां की जाएंगी। हरियाणा रोडवेज में लंबे समय से परिचालकों की कमी बनी हुई है। यहां कई डिपो में परिचालकों के अभाव में बस खड़ी हैं। सरकार के पास चालक तो हैं लेकिन परिचालकों की कमी हैं। अब सरकार ने नियमित भर्ती करने की बजाय एचकेआरएन के माध्यम से यह कमी पूरी करने का फैसला किया है। इसके तहत अंबाला में 32, भिवानी में 28, चंडीगढ़ में 47, दिल्ली में 23, फरीदाबाद में 41, फतेहाबाद में 34, जींद में 24, कुरुक्षेत्र में 17, कैथल में 61, पंचकूला में 19, पानीपत में 16, पलवल में 30, सोनीपत में 28, सिरसा में 63, यमुनानगर में 21 तथा हिसार में तीन परिचालकों को तैनात किया जाएगा। परिवहन विभाग के निदेशक द्वारा एचकेआरएन के एमडी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह नियुक्तियां पहले चरण में छह माह के लिए होंगी। इसके बाद तैनात किए गए परिचालकों के सेवा विस्तार पर सरकार के निर्देशानुसार फैसला लिया जाएगा।