हरियाणा

पंद्रह दिवसीय योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन

टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दर्शन-विभाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंद्रह दिवसीय गहन योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन आचार्य शीलक राम के मार्गदर्शन में लगातार चल रहा है। पंद्रह जून से शुरू हुई इस योगाभ्यास कार्यशाला का समापन 29 जून को होगा।

कुवि के दर्शन-विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर अनामिका गिरधर ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि विविध प्रकार के आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, मुद्रा, बंध, षट्कर्म का अभ्यास महर्षि पतंजलि, महर्षि व्यास, स्वात्माराम योगी, महर्षि घेरंड, स्वामी दयानंद, योगी अयंगर, ओशो तथा बिहार स्कूल आॅफ योग द्वारा निर्देशित जानकारी अनुसार अभ्यास करवाया जा रहा है।

प्रतिदिन नये-नये ढंग से विविध अभ्यास करवाये जा रहे हैं। इस कार्यशाला में योगाभ्यास की प्रत्येक बारीकी और गूढता का सनातन भारतीय योगाभ्यास की मयार्दा आधुनिक चिकित्सकीय प्रणाली को ध्यान में रखते हुये अभ्यास करवाया जा रहा है।

सामाजिक-सौहार्द के लिये योग, व्यक्ति के लिये योग, शरीर की निरोगता के लिये योग, प्राणों में समता के लिये योग, विचारों पर नियंत्रण के लिये योग, भावनाओं पर नियंत्रण के लिये योग तथा होश-जागरूकता-विवेक- सजगता के लिये योगाभ्यास करवाने के क्रम में हरेक प्रतिभागी पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

इसके साथ-साथ सम्मोहन-विद्या के माध्यम से मानसिक बिमारियों की चिकित्सा के सूत्रों का भी प्रस्तुत योगाभ्यास कार्यशाला में अभ्यास करवाया जा रहा है। दर्शन-विभाग के छात्र और छात्राएं बढ-चढकर इस कार्यशाला में सहभागी होकर योग और योगाभ्यास से जुड़ी सही तकनीक की जानकारी प्राप्त करके अभ्यास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button