
श्रीखंड मार्ग पर लंगर आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: बाबा नाहर सिंह लंगर कमेटी द्वारा सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर चांदपुर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान सूरज प्रकाश ने बताया कि समिति इस बार श्री खंड महादेव यात्रा में लंगर लगाएगी, जो 9वां लंगर होगा।
उन्होंने बताया कि लंगर का आयोजन 16 से 26 जुलाई होगा। लंगर इस बार भी बागी पुल के बागेश्वरी मंदिर में ही होगा। क्योंकि इसी स्थान से शिव भक्त श्रीखंड आते और जाते हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष से शिव भक्त लंगर कमेटी से जुड़ रहे हैं जो कि खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि जो भी दानी सज्जन यदि खाने पीने की सामग्री दान देना चाहे तो वे स्वेच्छा से दे सकते हैं।
इस बैठक में प्रधान सूरज प्रकाश, उपप्रधान अभिषेक चंदेल, कोषाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर, सचिव प्रशांत भारद्वाज, सलाहकार महेंद्र सिंह चंदेल, रविकांत कौशल, विक्रांत शर्मा, सदस्य गौरव चंदेल, सोम प्रकाश, विक्रम ठाकुर, राज कुमार, कैलाश शर्मा, नरेश ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, कमलेश भारद्वाज व प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।