बाल-विवाह व बाल शोषण जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर। बाल संरक्षण एवं बाल-विवाह निषेध कार्यक्रम के तहत राजकीय हाई स्कूल बजाना कलां के छात्रों को विद्यालय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छटी से दसवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। शिक्षिका पिंकी रानी ने जागरूक करते हुए कहा कि कक्षा-6 से कक्षा-10 तक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्याध्यापक जयपाल सोलंकी ने बाल विवाह के दोष के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को बाल अपराधों से सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि आप अपने परिवार, गांव, मुहल्ला, टोला आदि में बच्चों का शोषण बाल विवाह अथवा बालश्रम देखते या पाते हैं तो उन्हें रोकने का प्रयास करें। साथ ही ऐसे मामलों की सूचना चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नंबर 1098 के अलावा जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।