
माइंड आॅपरेशन अकादमी में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
संगराय
जोगिंद्रनगर : एंटी नारकोटिक टास्क फ ोर्स कुल्लू टीम के माध्यम से 12 जून से 26 जून तक चल रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान माइंड आॅपरेशन अकादमी के सभी छात्रों को नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया। ए एनटीएफ टीम कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी नशे में डूबती जा रही है और उनको इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति आपके आस पास नशा कर रहा है तो आप उसकी शिकायत आॅनलाइन एप्प ड्रग फ्री हिमाचल के माध्यम से शिकायत कर सकते है जिसमे शिकायत करने वाले का नाम नही आता है और सी आई डी टीम शिमला के पास वह शिकायत पहुच जाती है फिर सी आई डी टीम आगे विभाग को आगे कार्यवाही के लिए भेजती है ।
इससे नशाखोरों को पकड?े में आसानी हो जाती है। अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया निदेशक ने कहा नशा हमारे समाज के लिए दिन व दिन अभिशाप बनता जा रहा है जो कैंसर से भी खतरनाक रूप धारण कर रहा है। निदेश ने एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम का बच्चों जो महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में अकादमी के सभी अध्यापक व छात्रों ने भाग लिया।