वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
स्थानीय आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में दीक्षांत एवं वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रथम सत्र में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा (कुलपति) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना से किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के शैक्षिक इतिहास एवं प्रस्तुत सत्र की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से महाविद्यालय लगातार नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वहीं मुख्य अतिथि कुलपति केयूके प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्रियां वितरित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन का स्वप्न होता है। विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास और चरित्र निर्माण ही भारतीय शिक्षा का उद्देश्य है। आज आजादी के अमृत काल में आप डिग्री लेने के साथ राष्ट्र सुधार की भावना के साथ समाज के अच्छे नागरिक बने। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, प्रबंधन समिति के प्रधान धर्मवीर बत्रा, महासचिव एलएन मिगलानी एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रबंध समिति के प्रधान धर्मवीर बत्रा ने मुख्य अतिथि उद्योगपति श्रीयुत का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में बहुत समस्याएं हैं। चाहे समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो वह समाधान साथ लेकर आती है, बस उस समाधान को समझने की व धैर्य की जरूरत होती है।
वहीं उद्योगपति एवं समाजसेवी श्रीयुत पंकज बंसल ने शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र, एनसीसी, एनएसएस में योग्यता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। विश्वविद्यालय में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर लगभग एक हजार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नृत्य, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, कोरियोग्राफी, हरियाणवी डांस, पंजाबी गिद्दा, योगा आदि रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। पारितोषिक वितरण समारोह में डॉ. शशि प्रभा मलिक, डॉ. निधान सिंह व डॉ. विक्रम ने मंच संचालन किया। दीक्षांत समारोह में डॉ. किरण मदान व डॉ मधु शर्मा ने मंच संचालन किया। उप प्राचार्य प्रोफेसर रंजना शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
फोटो: 2 पीएनपी 2पी- पानीपत के आईबी पीजी कालेज के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री वितरीत करते हुए केयूके के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा।