कोकराझार में भी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

कोकराझार। एक्शन इंडिया न्यूज़
कोकराझार जिला प्रशासन द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस कोकराझार शहर के एचएस और एमई स्कूल के खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो ने तिरंगा झंडा फहराया।
झंडोत्तोलन के बाद प्रमोद बोड़ो ने पुलिस, सेना की राजपूत बटालियन, एनसीसी, स्कूल के विद्यार्थियों की आयोजित परेड की सलामी ली। इस मौके पर आईजीपी अनुराग अग्रवाल, कोकराझार के एसपी राकेश रोशन, कोकराझार जिला उपायुक्त भाष्कर फुकन, बीटीसी के कार्यकारी पार्षद आदि मौजूद थे। कोकराझार के पत्रकार किशोर सरकार को समाचार जगत में अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो ने भष्टाचार मुक्त समाज बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने समूचे असम के साथ बीटीसी के निवासियों को गणतंत्र दिवस कि बधाई दी।