अवैध रूप से कोयला ले जा रहे आठ ट्रक जब्त

X
Vishvesh Panday7 Jan 2021 9:19 AM GMT
जोरहाट (असम)। एक्शन इंडिया न्यूज़
जोरहाट जिला के टियक में बीती रात पुलिस ने अभियान चलाते हुए अवैध रूप से कोयला ले जा रहे आठ ट्रकों को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिनी किसी वैध कागजात के आठ ट्रक (एएस-01बीसी-9240, एएस-09सी-4517, एएस-23एसी-4991, एएस-01एलसी-6251, एएस-17सी-1192, एएस-03एसी-8453, एएस-01केसी-1945 और एएस-17सी-3568) को अवैध रूप से कोयला लेकर बीती रात टियक थाना क्षेत्र से जा रहे थे।
सूचना मिलते ही मौके पर टियक थाना अध्यक्ष सतीश साहू के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच दो ट्रकों के चालक व खलासी ट्रक को छोड़कर फरार हो गये। हालांकि, पुलिस ने अन्य ट्रकों को चालक व खलासियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Next Story