नगांव के पांच श्रमिक डिब्रूगढ़ में फंसे

X
Vishvesh Panday7 Jan 2021 7:58 AM GMT
नगांव (असम)। एक्शन इंडिया न्यूज़
ठेकेदार की वजह से डिब्रूगढ़ में नगांव के पांच श्रमिकों के फंसने का मामला सामने आया है। श्रमिकों के परिजनों ने बताया कि नगांव जिला के करौमारी से पांच श्रमिकों को मनी आलम नामक एक ठेकेदार काम करने के लिए डिब्रूगढ़ ले गया था। लेकिन, मनी अली काम किए बिना ही आदित्य राज कछारी से पैसा लेकर फरार हो गया। जिसकी वजह से आदित्य राज ने पांचों श्रमिकों को रोक लिया है।
घटना की खबर परिजनों को मिलने के बाद परिजनों ने इस संबंध में नगांव सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही ठेकेदार से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
Next Story