नगांव में किसानों का धरना प्रदर्शन

X
Vishvesh Panday12 Jan 2021 8:53 AM GMT
नगांव (असम)। एक्शन इंडिया न्यूज़
नगांव जिला के मिकिर बामुन ग्रांट की जमीन को निजी कंपनी को दिए जाने को लेकर स्थानीय किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस कड़ी में मंगलवार को नगांव जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने वर्षों से खेती बारी कर अपनी जीविका चलाने वाले किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मिकिर बामुन ग्रांट जमीन रियायती खतियान प्राप्त किसानों की भूमि व्यक्तिगत कंपनी को दिया जा रहा जिसका हम विरोध करते हैं। हम जमीन से किसी हाल में अपना हक नहीं छोड़ेंगे।
निखिल भारत कृषक सभा की नगांव जिला समिति, जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, संयुक्त संग्रामी मंच सहित कई स्थानीय संगठनों ने किसानों का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
Next Story