कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

नगांव (असम)। एक्शन इंडिया न्यूज़
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित हुए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को नगांव जिला शहर में सीपीआई की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
सीआईटीयू, राज्य किसान सभा सीपीआई की ओर से नगांव शहर में कृषि कानून को लेकर एक विरोध रैली निकाली गयी। प्रदर्शनकारियों ने शहर की मुख्य सड़क को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। ज्ञात हो कि राज्य में नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के मन में किसी भी तरह की कोई परेशानी अभी तक नहीं देखा गया है। राज्य के किसान नये कृषि कानून का पूरी तरह से समर्थन किया है। असम ही नहीं पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के किसानों ने भी नये कानून को लेकर कोई आपत्ति नहीं दर्ज की है। हालांकि, असम, त्रिपुरा, मणिपुर आदि राज्यों में वामपंथी पार्टियों के कुछ राजनीतिक नेता जरूर सड़कों पर बीच-बीच में विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं।