रेल कर्मी को डीआरएम ने दिया संरक्षा पुरस्कार

आरा। एक्शन इंडिया न्यूज़
भोजपुर जिले के बिहियां रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक महिला रेलकर्मी को समय रहते रेल लाइन में फ्रैक्चर की जानकारी देकर रेल की सुरक्षा को लेकर उठाये गये बड़े कदम के बाद दानापुर रेल मंडल ने उन्हें सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है। महिला रेल कर्मी पोर्टर के पद पर कार्यरत हैं और दानापुर के डीआरएम सुनील कुमार ने उनके साहसिक कार्य को लेकर संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। दानापुर रेल मंडल में कोइलवर से बिहियां रेलवे स्टेशन के बीच कार्यरत यह पहली महिला रेलकर्मी हैं जिन्हें डीआरएम द्वारा संरक्षा पुरस्कार मिला है।
बीते माह 18 जनवरी को अप लाइन में बिहियां स्टेशन के निकट किलोमीटर संख्या 614/01-03 के आसपास जब ट्रेन संख्या 09084 मुजफ्फरपुर—अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी, तब महिला कर्मी को कुछ अलग किस्म की आवाज सुनाई दी। अलग तरह की आवाज सुनकर महिला रेलकर्मी ने तुरन्त रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। महिला कर्मी ने देखा कि वहां रेल पटरी में फ्रैक्चर हो गया है।किसी तरह की अनहोनी की आशंका को भांपते हुए उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर एसबी राय और अखिलेश कुमार को इसकी सूचना दी। महिला कर्मी की सूचना के बाद फौरन कार्रवाई करते हुए अन्य ट्रेनों को आने से रोक दिया गया।
महिला कर्मी की सतर्कता से बिहियां में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। महिला कर्मी के इस साहसिक कदम को देखते हुए स्टेशन मास्टर और स्टेशन मैनेजर से संरक्षा पुरस्कार देने की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा के बाद डीआरएम सुनील कुमार ने महिला रेलकर्मी को अब पुरस्कृत किया है।