मकर सक्रांति पर व्यवसायियों ने दरिद्रनारायण भोज व कंबल वितरण किया

सहरसा। एक्शन इंडिया न्यूज़
शहर के कपड़ा पट्टी व्यापार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर दरिद्रनारायण भोज एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक डाॅ आलोक रंजन को व्यवसाय संघ के राधेश्याम अग्रवाल ने उन्हें मिथिला पद्धति अनुसार पाग चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। डाॅ रंजन ने कहा कि आपलोगो ने मुझे आशीर्वाद देकर जो सेवा का मौका दिया है। उसके लिए हम आभारी है। आपलोगो को आश्वस्त करता हूँ कि इन पांच वर्षो में सहरसा के विकास के लिए दिन रात जी जान से काम करुंगा। उन्होने कहा कि व्यवसायियों को शांति पूर्ण माहौल प्रदान करने,अपराध निवारण तथा सबो के सुरक्षा के लिए तत्पर हूँ और रहूॅगा ।
व्यवसायी पिन्टू गुप्ता ने बताया कि व्यवसाय संघ द्वारा सभी व्यवसायियों को चूडा,दही चीनी,सब्जी, तिलकूट का भोज किया गया। वही दरिद्रनारायण को खिचड़ी खिलाकर तीन सौ लोगों को कंबल का वितरण किया गया।