ट्रिपल आईटी परिसर में स्थायी भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन

भागलपुर । एक्शन इंडिया न्यूज़
भागलपुर स्थित ट्रिपल आईटी परिसर में स्थायी भवन निर्माण के लिए सोमवर को भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ऑनलाइन रूप से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत कई लोग शामिल हुए। जबकि प्रदेश शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी व्यस्तता के कारण वर्चुअल रूप से शामिल नहीं हो सके। हालंकि इस दौरान उनका वीडियो संदेश दिखाया गया।
मंच पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे, उप कुलसचिव गौरव कुमार, पीआरओ डॉक्टर धीरज कुमार, अभिलाषा भारती एवं भागलपुर सांसद अजय मंडल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ट्रिपल आईटी भवन निर्माण के बाद बिहार के छात्रों को इससे काफी फायदा होगा। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भागलपुर से उनका गहरा लगाव रहा है और ट्रिपल आईटी के स्थाई भवन निर्माण के कार्यक्रम में शामिल होने पर आज वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।