कोंडागांव : हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंडागांव। एक्शन इंडिया न्यूज़
थाना केशकाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिगनपुर में हत्या के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार विकास दुबे के ईट भट्ठा में 11 फरवरी को शाम लगभग 07:00 बजे पीड़ित विजयलाल मरकाम और आरोपित कंवल सिंह मरकाम से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर आरोपित गाली-गलौच करते हुए चावल पकाने के लिए बर्तन में रखे गरम पानी को विजय लाल मरकाम के ऊपर डाल दिया। साथ ही विजय की मॉ सुरजबती को जान से मारने की नियत से आरोपित कवल सिंग ने पास में रखे फावड़ा से सिर पर वार कर दिया।
उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल लाया गया जहां पीड़िता के स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रिफर किया गया था जो मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। थाना केशकाल में अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई की जा रही थी। प्रकरण का आरोपित कंवल सिंग उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में भर्ती था जिसके डिस्चार्ज होने के बाद थाना केशकाल के अपराध क्रमांक 17/2021 धारा 294, 324, 307, 302 भादवि. के प्रकरण में आरोपित कवंलसिंह मरकाम पिता राजू मरकाम उम्र 40 वर्ष जाति गोंड निवासी बासकोट चौकी विश्रामपुरी हाल सिगनपुर थाना केशकाल जिला कोण्डागांव को हिरासत में लेकर मेमोरण्डम कथन के आधार पर हत्या में प्रयुक्त लोहे के फावड़ा को जब्त कर अन्य साक्ष्य एकत्र कर आरोपित के विरुद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।