भिलाई : 45 एकड़ के पैरावट में लगी आग, 45 हजार का नुकसान

भिलाई नगर। एक्शन इंडिया न्यूज़
थाना अमलेश्वर के अंतर्गत ग्राम भोथली में खलियान में रखे 45 एकड़ के पैरावट में लगी भीषण आग को 1 घंटे की मशक्कत के बाद कंट्रोल रूम भिलाई में तैनात अग्निशमन दल के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
थाना अमलेश्वर पुलिस के मुताबिक ग्राम भोथली के किसान हेमलाल चेलक के द्वारा बायपास से लगे अपने खलियान में 45 एकड़ खेत का पैरावट भंडारण कर रखा गया है। सोमवार की रात्रि 12:45 बजे के लगभग 112 को आगजनी की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर थाना अमलेश्वर स्टाफ के द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस दौरान कंट्रोल रूम भिलाई को भी सूचित किया गया था। जिस पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात अग्निशमन वाहन को तत्काल घटनास्थल भेजा गया। जिसके द्वारा 1 घंटे की मशक्कत में इस भीषण आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में किसान को 45 हजार रुपए का नुकसान होना बताया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।