सांबा में नवविवाहित की संदिग्ध मौत, दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की

कठुआ। एक्शन इंडिया न्यूज़
सांबा में नवविवाहित की संदिग्ध मौत मामले में मायके पक्ष वालों ने बेटी के शव को जिला सचिवालय कठुआ के सामने रख कर प्रदर्शन किया, जिसमें परिजनों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। प्रदर्श के दौरान सांबा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत को मायके पक्ष के लोगों ने हत्या बताया है यही नहीं सांबा मीडिया की कार्यप्रणाली से खफा परिजनों ने सांबा मीडिया के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की साजिश के तहत हत्या की गई है इसकी उचित जांच की जाए और आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाए। इसी बीच जिला उपायुक्त ओम प्रकाश भगत प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उन्होंने उनसे बातचीत की। जिसमें उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि वह एसएसपी कठुआ और एसएसपी सांबा से बातचीत करके उचित हल निकालेंगे। वही करीब आधे घंटे के बाद एएसपी रमनीष गुप्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया और उसी दौरान उन्होंने परिजनों की एसएसपी सांबा से फोन पर बात करवाई। जिसमें एसएसपी सांबा ने कहा कि उन्होंने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और लड़के के घर वालों को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि लड़की वालों को पूरा न्याय मिलेगा इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। करीब 1 घंटे के बाद परिजनों ने शव को श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
गौरतलब हो कि साम्बा शहर के वार्ड नं. 8 में एक विवाहिता का शव घर के भीतर फंदे से लटकता पाया गया, जिसकी पहचान पल्लवी गुप्ता पत्नी अभिषेक बडयाल के रूप में की गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार सुबह के समय परिजनों ने कमरा खोला तो विवाहिता का शव छत्त से लटक रहा था, जिसके तुंरत बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल साम्बा में पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी जब लडकी के मायके वाले को पता चली तो वो भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल साम्बा में पहुंच गए और वहां पर इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का ससुारल वालों ने हत्या की है और उसके बाद शव को लटकाया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और उसके सबूत भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि देर रात ही उनकी बेटी ने मैसेज करके कहा था कि व कल घर आएगी, क्योंकि उसका पति उसकी पिटाई करता है। इस दौरान अस्पताल में गर्मागर्मी का माहौन बन गया और मायके वाले लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ कठुआ में ले गए थे, जिसका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया।