गुर्जर परिवार द्वारा करीब 100 परिवारों केे पीने के पानी व्यवस्था की

रतलाम। एक्शन इंडिया न्यूज़
जिलेे के नामली क्षेत्र में गुर्जर परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्व. सोनपाल गुर्जर, स्व. किशनलाल गुर्जर, स्व.कैलाश गुर्जर की स्मृति में व्यक्तिगत रूप से 2 ट्यूबवेल लगाकर बारह पत्थर तथा क्षेत्र के रहवासियों को पीने के पानी की टँकी लगाकर लगभग 100 परिवारों को पानी की व्यवस्था अपने निजी राशि से गुर्जर परिवार द्वारा की जाएगी।
बुधवार को ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा पूर्व महामंत्री बंशीलाल गुर्जर,प. आचार्य दिनेश व्यास गुरुजी घटवास,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा,भाजपा जिलामंत्री विवेकानन्द चौधरी,बाबूलाल कर्णधार,मदनलाल परमार,हरिराम शाह,संतोष धबाई,शंकरलाल राठौड़,रणछोड़ पटेल,मुकेश मालवीय,आनंदीलाल जाट,पृथ्वीराज सिंह सोनगरा,भेरूलाल हिरिया,जयंत नागर, सत्येंद्र परिहार,बद्रीलाल गुर्जर,अजय जोगचंद,अंकित राठौड़ सहित परिवारजन व नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे।