घना कोहरा छाने से तीन ट्रक-बस सहित चार वाहन आपस में टकराए, तेरह लोग घायल

राजगढ़। एक्शन इंडिया न्यूज़
राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में अकोदिया बाइपास के समीप बुधवार सुबह घना कोहरा छाने से तीन ट्रक और एक बस की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री और एक ट्रक चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार घना कोहरा छाने से अकोदिया ब्रिज के समीप स्पीडब्रेकर पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा गए, जिससे पीछे चल रहे तीन और वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में ट्रक क्रमांक एमपी09 एचएच 8955, आरजे 11 जीए 8448, एमएच 28 जीजी 3318 और बस क्रमांक यूपी 83 सीटी 0988 की आपस में भिड़ंत हो गई। बताया गया है कि एक ट्रक में भैंस और दूसरे में मटर के कट्टे भरे हुए थे। हादसे में बस सवार आमिर पुत्र इदरिशखां, चिंटू पुत्र नरेश, रुपसिंह पुत्र फतेहसिंह, अमरसिंह पुत्र अशोक, चंद्रपाल, लीलाबाई, मंशाबाई, उषाबाई, सौरभ, कलाबाई सहित तेरह लोग घायल हो गए, जिनका सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि बस ग्वालियर तरफ से सूरत जा रही थी। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की।