वरिष्ठ निजी चिकित्सक व सफाईकर्मी को लगेगा कोरोना वैक्सीन का सबसे पहला डोज

मंदसौर। एक्शन इंडिया न्यूज़
मंदसौर जिले में कोविड-19 की कोविशील्ड वैक्सीन के 7740 डोज पहुंच गए हैं। अब वैक्सीन भंडार गृह में पुलिस के पहरे में हैं। भोपाल से वैक्सीनेशन चालू करने को लेकर प्लानिंग आ गई है। अभी पहले सप्ताह में फिलहाल जिला अस्पताल व सिद्धि विनायक मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल में ही टीकाकरण होगा। वहीं जिले में रजिस्टर्ड किये गए 6343 फ्रंटलाइन वर्करों में से अभी 521 को ही टीके का पहला डोज लगाने को कहा गया है। सबसे पहले टीका वरिष्ठ निजी चिकित्सक और सफाईकर्मी को लगाने को कहा गया है। डॉ. सुरेश जैन को सबसे पहले टीके का डोज लगाया जा सकता है।
मंदसौर जिले में फिलहाल दो सेंटर पर ही कोविड-19 का टीकाकरण होगा। इसमें भी पहले सप्ताह में 16 जनवरी से लगातार चार दिन तक अभियान चलेगा। जिला अस्पताल में 100 लोग प्रतिदिन के हिसाब से चार दिन में 400 फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा। वहीं सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में 121 लोगों को टीका लगेगा। अभी तक भोपाल से पहले सप्ताह की जानकारी भेजी है, उसकी आधार पर यहां की टीम काम कर रही है। दूसरे, तीसरे व चौथे सप्ताह की अलग-अलग जानकारी भोपाल से आएगी, उसी अनुसार आगे के चरण चलेंगे। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 20 सेंटर पर टीकाकरण करने की तैयारी पूरी कर रखी है पर अभी केवल 2 जगह ही टीकाकरण करने की अनुमति मिली है।