पश्चिम रेलवे : दो त्योहार विशेष ट्रेनों का विस्तार

मुंबई। एक्शन इंडिया न्यूज़
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन को विभिन्न गंतव्यों के लिए चल रही और 2 त्योहार विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में एक जोड़ी ट्रेन राजकोट एवं सिकंदराबाद के बीच तथा एक जोड़ी ट्रेन पश्चिम रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेन है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन सं. 02755 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को राजकोट से 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 जनवरी, 2021 से 1 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02756 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को सिकंदराबाद से 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.50 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 जनवरी, 2021 से 30 मार्च, 2021 तक चलेगी।
यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर जं., सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद जं., नडियाड जं., आणंद जं., वडोदरा जं., अंकलेश्वर जं., सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण जं., लोनावला, पुणे जं., दौंड जं., शोलापुर जं., कलबुरगी, वाडी, चित्तापुर, सेरम, तांडूर तथा बेगमपेट स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे हैं।
इसी प्रकार ट्रेन सं. 02720 हैदराबाद- जयपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को हैदराबाद से 20.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02719 जयपुर- हैदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को जयपुर से 15.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 जनवरी, 2021 से 2 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में पश्चिम रेलवे के उज्जैन जं. रतलाम जं., मंदसौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ जं. स्टेशनों पर होगा। इस विशेष ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे हैं।
ट्रेन संख्या 02755 की बुकिंग निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 10 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (APR) के अनुसार शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में तथा विशेष किराये के साथ चलेंगी। विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।