बीएसएफ ने सीमा पर दो देशी हथियार जब्त

X
Vishvesh Panday7 Jan 2021 11:45 AM GMT
नदिया।
नदिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ ने चौकी मधुगिरी में दो देशी हथियार (पिस्तौल) जब्त किए हैं। गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।
गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने इलाके की गहन छानबीन शुरू की। सीमा के साथ लगे केले के बागान में पत्तों की ढेरी में से दो देशी पिस्तौल बरामद किए गए। इन्हें पुलिस स्टेशन हुगालबेरिया मे अग्रिम एवं उचित कार्यवाही हेतु जमा करा दिया गया हैं। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीमा पर तस्करी के लिए है यह छिपाए गए थे। पुलिस की टीम जांच में जुटी है।
Next Story