शिविर में प्राप्त हुई 47 में से 32 समस्याओं का मौके पर ही किया गया समाधान
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जनता की समस्याओं के निवारण के लिए उपमंडल स्तर पर एसडीएम विरेंद्र ढुल की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन एसडीएम कार्यालय में किया जा रहा है। समाधान शिविर में वीरवार को 47 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से 32 का मौके पर निपटान कर दिया गया और बाकी समस्याओं का समाधान भी जल्द ही कर दिया जाएगा। शिविर में मौके पर ही 24 बुढ़ापा पेंशन लगाई गईं।
एसडीएम विरेंद्र ढुल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए मुख्य सचिव कार्यालय में समाधान प्रकोष्ठ का गठन किया है। इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर निकाय, समाज कल्याण आदि जनकल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारी एक साथ मौजूद रहते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।
वीरवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में ज्यादातर समस्याएं परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने बारे थी।
उन्होंने बताया कि इसमें कर्मचारियों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी गई है। आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए कर्मचारी मौके पर ही प्रार्थी की समस्या का समाधान करेंगे। हर कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।