54 बच्चों से 49 ने पास की अग्निवीर परीक्षा
संगराय
जोगिंद्रनगर : माइंड आॅपरेशन अकादमी जोगिंद्रनगर, पधर और चौंतड़ा से 49 बच्चों ने अग्निवीर की परीक्षा पास कर बड़ी सफलता हासिल की है। निर्देशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा इसका श्रेय बच्चों की मेहनत और अध्यापकों की लगन को जाता है। अकादमी की ओर से जो जो भी दिशा-निर्देश अध्यापकों और बच्चों को दिए गए थे उन सभी दिशा निर्देशों का अध्यापको तथा छात्रों ने पालन किया जिसकी वजह से आज अकादमी में कुल 54 बच्चों में से 49 बच्चों ने अग्नि वीर की परीक्षा पास की है।
जिसमे अंकित राठौर, शिवम राठौर पीयूष कटोच, साहिल, सचिन ठाकुर, सौरभ, आर्यन,आदित्य, दक्ष चौहान, विशाल नायक, अमन ठाकुर, विकास कुमार, सुनील, अक्षित, गुमान सिंह, प्रदीप कुमार, पंकज, आदित्य ठाकुर, मुनीश, आर्यन ठाकुर, अंकित ठाकुर विशाल भोज, धर्मेंद्र ठाकुर, सक्षम राव, अजीत कुमार, अभय, कार्तिक गोस्वामी, सनी ठाकुर, अंशुल, सचिन कुमार, पियूष ठाकुर, अरुण, विवेक, अंकुश गोस्वामी, मनजीत, बॉबी, लक्ष्य, अर्णव, रोहित राव, पियूष गोस्वामी, लव कुमार, अमन, अनुराग, साहिल, रोहित कुमार, सुधीर ठाकुर, विनय, साहिल और रोहित कुमार शामिल है।
निर्देशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि अकादमी में लगातार मेडिटेशन मोटिवेशन और काउंसलिंग कक्षाएं भी बच्चों को सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ दी जाती है जिससे बच्चों का आगे बढने के लिए मनोबल हमेशा सकारात्मक बना रहता है।