पलवल: हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार
पलवल: जिले में कैंप थाना पुलिस ने चांदहट थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक महिला व पुरुष पुलिस कर्मी सहित करीब 15 महिलाओं व 10 पुरुषों के शामिल होने का शक है. यह गिरोह पिछले कई वर्षों से सक्रिय है व लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर रूपए ऐंठने का काम करता है. गिरोह की महिलाएं लोगों को अपने झांसे में लेकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती. यह गिरोह लड़कियों की शादी कराने के नाम पर भी लोगों से रुपए ऐंठता था. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
ड़ीएसपी मुख्यालय शाकिर हुसैन ने शनिवार को बताया कि चांद हट थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर होशियार सिंह द्वारा 22 मई को दर्ज करावाए मुकदमे पर कार्यवाही करते हुए कैंप थाना प्रभारी उदयभान ने मामले की जांच के बाद जेवर (यूपी) निवासी नगीना उर्फ नगमा, भरतपुर(राजस्थान) निवासी इंद्रा, गोविंदपुरा (राजस्थान) निवासी प्रीति व रुपडाका (हथीन) निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में 25 लोग शामिल हैं, जिनमें 15 महिलाएं व 10 पुरुष हैं. गिरोह में एक महिला पुलिस कर्मी और एक पुरुष पुलिस अधिकारी के भी शामिल होने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है.
पुलिस का कहना है कि दोनों की संलिप्तता के बारे में गहनता से जांच की जा रही है. इस गिरोह में एक PG संचालिका का नाम भी सामने आ रहा है, जो कैंप इलाके में पीजी चलाती है. ड़ीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि यह गिरोह फर्जी मैरिज ब्यूरो भी चलाता था. गिरोह शादी कराने के नाम पर दूल्हा पक्ष से 5 से 6 लाख रुपए लेता और शादी के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाता. दुल्हन बनने वाले लड़कियां गिरोह की ही सदस्य होतीं, जो शादी के कुछ दिन बाद ही जेवरात समेत सुसराल से फरार हो जातीं.