पलवल:गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज का लाभ: नेहा सिंह
पलवल: गरीब परिवारों को चिकित्सा निशुल्क लाभ प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से निरोगी हरियाणा योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. लाभार्थियों को परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस योजना के तहत अंत्योदय सूचीबद्ध परिवार जिनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये प्रतिवर्ष से कम है, को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे गरीब परिवार जिन्हें परामर्श और जांच के अभाव में शरीर में होने वाले रोग की जानकारी नहीं होती थी, उनके लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी. यह जानकारी जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने शनिवार को दी. उपायुक्त ने पात्र परिवारों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है.
सिविल सर्जन डा. लोकवीर ने बताया कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा वर्कर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में लाभार्थियों से संपर्क करेंगी और उन्हें सूचित की गई तिथि के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में आने के लिए आमंत्रण पत्र देंगी. उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को 6 वर्गों में बांटा गया है, जिसमें 0 से 6 महीने, 6 महीने से 59 महीने, 6 से 18 साल, 18 से 40 साल, 40 से 60 साल और 80 से अधिक आयु के लोग शामिल है. प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों को अलग-अलग रंग के ओपीडी कार्ड दिए जाएंगे. स्वास्थ्य जांच में संपूर्ण सामान्य शारीरिक जांच, जिसमें शारीरिक माप (सिर की परिधि आदि), ऊंचाई, वजन, पल्स, बी.पी., दांतों और आंखों की जांच शामिल है.