
‘पंचायत ने दी थी बस अड्डा बनाने के लिये स्टेडियम वाली जगह’
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
पानीपत का नया बस बड्डा गांव सिवाह में बनाया जा रहा है और नया बस अड्डा तकरीबन बन कर तैयार भी हो चुका है। लेकिन नये बस अड्डे के गेट के ले आउट प्लान को लेकर पानीपत डिपो के अधिकारियों ने इसी 13 अप्रैल को बस अड्डे की जमीन की पैमाइश करवायी तो बस अड्डे की दीवार के साथ लगती करीब 74 फीट भूमि परिवहन विभाग की निकली है। इसी भूमि पर ही गांव की मैन गली है और कुछ लोगों की दुकान व मकान बने हुए है। वहीं बस अड्डे की भूमि में ही यह गली और कुछ दुकानें व मकान आने पर अब गांव में एक दूसरे पर आरोप लग रहे है। गांव सिवाह के कुछ लोग तो कह रहे है तत्कालीन सरपंच खुशदील कादियान को बस अड्डे को जमीन देने से पहले सारे नंबरों की जांच करनी चाहिये थी। वहीं गांव के ही कुछ लोग मौजूदा सरपंच सुनीता कादियान और उनके पति रणदीप कादियान पर आरोप लगा रहे है कि वे उनकी दुकानें व मकानों को तुड़वाना चाहते है। इसी मामले में बुधवार को मौजूदा सरपंच सुनीता कादियान और उनके पति आर्य रणदीप कादियान ने गांव सिवाह में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। सरपंच सुनीता कादियान व पूर्व सरपंच रणदीप कादियान ने बताया कि इस मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनसे पहले वाले सरपंच ने गांव के स्टेडियम वाली करीब साढे 6 एकड़ भूमि को बस अड्डा बनाने के लिये दी थी और उसने ही इस जमीन के नंबर दिये थे। वहीं रणदीप कादियान ने बताया कि गांव में तत्कालीन सरपंच सुबेदार कर्ण सिंह ने अपने 2006-10 के कायार्काल में गांव में राजीव गांधी खेल स्टेडियम बनाने के लिये करीब 6 एकड़ जमीन दी गई।
रणदीप ने बताया कि उसने अपने 2010-2015 के कायार्काल में उसी स्टेडियम में चार दीवारी के अंदर पुन निर्माण व सुधार करवाया गया। तत्कालीन सरपंच खुशदील कादियान ने अपने कायार्काल में 2017 में गांव के खेल स्टेडियम वाली भूमि को बस अड्डा बनाने के लिये दी। इसलिये बस अड्डे वाली भूमि को लेकर उनका कोई लेना देना नहीं है। इस मौके पर पूर्व पंच जयदीप व बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।
फोटो: 19 पीएनपी 1पी- पानीपत के गांव सिवाह में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते सरपंच सुनीता कादियान व उनके पति रणदीप कादियान।