Home > अन्य राज्य > जम्मू-कश्मीर > पंचायत बड़ाला के गांववासियों ने 21 हजार की राशि एकत्रित कर पीएम केयर फंड के लिए दान में दी
पंचायत बड़ाला के गांववासियों ने 21 हजार की राशि एकत्रित कर पीएम केयर फंड के लिए दान में दी

X
Action India18 April 2020 12:24 PM GMT
कठुआ । एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस महामारी देशव्यापी महायुद्व में देश का हर नागरिक अपना सहयोग दे रहा है। इसी क्रम में जिला कठुआ के अंतर्गत पंचायत बड़ाला के स्थानीय गांववासियों ने 21 हजार की राशि एकत्रित कर पीएम केयर फंड के लिए दान में दी। पंचायत बड़ाला की सरपंच श्रीमती शुबकर्णी, गुरमीत सिंह, जगदीश राज, मुकेश सिंह, पवन सिंह, पवन, ने गांव में घर घर जाकर गांववासियों से चंदा इकट्ठा किया। वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि इस कठिन घड़ी में पंचायत बड़ाला भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांववासियों ने अपनी श्रद्धा अनुसार पैसे एकत्रित कर कुल राशि 21 हजार रूपय प्रधानमंत्री केयर फंड में दान में दी है। वहीं यह राशि शनिवार को कठुआ के पूर्व विधायक राजीव जसरोटिया को सौंपी गई।
Next Story