ओटीटी पर 14 को रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’
ओटीटी पर 14 को रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं'
पूजा भट्ट स्टारर बिग गर्ल्स डोंट क्राई का ट्रेलर हुआ रिलीज, गर्ल-पॉवर पर बेस्ड हैं ये अनोखी सीरीज
शैतान का वल्र्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन, तीन दिन में फिल्म ने की बजट से ज्यादा कमाई
मुंबई
बॉलीवुड के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' कुछ दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। अब खबर है कि फिल्म 'मैं अटल हूं' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म 'मैं अटल हूं' का निर्देशन डायरेक्टर रवि जाधव ने किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी। अब जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे अब इसे घर पर ही देख सकेंगे। अब यह फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
फिल्म 'मैं अटल हूं' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी दिखाई गई है। इसमें उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। साथ ही उनकी निजी जिंदगी की कुछ बातों पर भी प्रकाश डाला गया है। एक इंसान के तौर पर, एक कवि के तौर पर, एक दोस्त के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी के दूसरों के साथ रिश्ते को दिखाया गया है। कुल मिलाकर इस फिल्म के जरिए वाजपेयी की जीवन यात्रा का पता चलता है।
पंकज त्रिपाठी फिल्म की जान हैं। उनकी एक्टिंग शानदार है। हालांकि अटल बिहारी वाजपेई का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पंकज त्रिपाठी ने यह काम बखूबी किया है। अटल की कविता हो या भाषण, पंकज त्रिपाठी उसमें जान फूंकते नजर आए। साथ ही पीयूष मिश्रा ने अटल बिहारी वाजपेई के पिता का किरदार भी बखूबी निभाया है।
पूजा भट्ट स्टारर बिग गर्ल्स डोंट क्राई का ट्रेलर हुआ रिलीज, गर्ल-पॉवर पर बेस्ड हैं ये अनोखी सीरीज
मुंबई
प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी ओरिजिनल हिंदी सीरीज, बिग गर्ल्स डोंट क्राई का ट्रेलर लॉन्च किया. इस सीरीज में अवंतिका वंदनापु (लूडो), अनीत पद्दा (रूही), दलाई (प्लगी), विदुषी (काव्या), लाक्यिला (जे.सी.), अफरा सैयद (नूर), और अक्षिता सूद (दीया) जैसे प्रतिभाशाली सितारे मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. इनके साथ पूजा भट्ट, राइमा सेन, ज़ोया हुसैन और मुकुल चड्ढा केंद्रीय भूमिकाओं में हैं.नित्या मेहरा द्वारा तैयार की गई
इस सीरीज का सह-निर्देशन नित्या मेहरा, सुधांशु सरिया, करण कपाडिय़ा और कोपल नैथानी ने किया है. सीरीज में से हर व्यक्ति ने अपने बोर्डिंग स्कूल के अनुभवों के आधार पर कहानी में एक निजी अहसास जोड़ा है. बिग गर्ल्स डोंट क्राई का प्रीमियर 14 मार्च को होने जा रहा है. ट्रेलर मशहूर वंदना वैली में चल रही बोर्डिंग लाइफ की एक झलक दिखलाता है. वहां सात लड़कियों का एक समूह स्कूल कैंपस पर राज करने के पक्के इरादे से, स्कूल में अपने अंतिम वर्ष की तैयारी कर रहा है. एक बाहरी लड़की काव्या यादव, दोस्त बनाने और शानदार जिंदगी जीने की उम्मीद लेकर कैंपस में दाखिल होती है. नूर की नजरें स्कूल की कप्तानी करने पर टिकी हैं, जबकि लूडो स्पोर्ट्स की कप्तानी हासिल करने के चक्कर में है. रूही और जे.सी. अपने सौंदर्य-व्यवसाय को सफल बनाने में जुटी हुई हैं, तो प्लगी ने खुद की भव्य और विशाल योजनाएं बना रखी हैं.
विद्रोही-कवयित्री दीया, क्लास की घंटी बजने से पहले ही स्कूल की दीवार फांद जाने के मंसूबे बांधती है.वंदना वैली की प्रिंसिपल बनीं पूजा भट्ट का कहना है कि मैंने बिग गर्ल्स डोंट क्राई में काम करने के लिए इसलिए हामी भरी थी कि इसकी कहानी, माहौल और किरदारों ने मुझ पर जादू कर दिया था. अपने मन की बात खुल कर कहने और अधिकारपूर्वक सवाल पूछने से कभी न कतराने वाली एक बागी टीनएजर होने के नाते, मुझे अनीता वर्मा का किरदार निभा कर बड़ा मजा आया.सीरीज में लूडो का किरदार निभा रहीं अवंतिका ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, लूडो जैसी भूमिका निभाने का मौका जिंदगी में कभी-कभार ही मिलता है. जब भी मुझे नित्या मेहरा और आशी दुआ जैसी कमाल की महिलाओं के साथ काम करने और सेट पर साथी लड़कियों के साथ समय गुजारने की याद आती है, तो मैं कृतज्ञता से भर उठती हूं.
शैतान का वल्र्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन, तीन दिन में फिल्म ने की बजट से ज्यादा कमाई
मुंबई
अजय देवगन और आर माधवन की थ्रिलर-एक्शन फिल्म शैतान दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दमदार कमाई कर रही है. शैतान ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस की वाहवाही लूट रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी खूब नोट कमा रही है.शैतान ने पहले दिन दुनियाभर में 22.5 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 25.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
वहीं संडे को फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार बढ़ोतरी मिली और फिल्म ने 27.1 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और अब महज तीन दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो शैतान का बजट 60-65 करोड़ रुपए है और सिर्फ तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी शैतान अच्छा कारोबार कर रही है. शैतान गुजराती फिल्म वश का रीमेक है. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में हैं.अजय देवगन इस साल कई फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. शैतान के बाद एक्टर की फिल्म मैदान भी 23 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके बाद अजय औरों में कहां दम था और रेड 2 में दिखाई देंगे. रेड 2 इसी साल 24 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी पाइपलाइन में है. सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादु