
चार जून को उचाना में आयोजित होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन: बीरेंद्र सिंह
जींद: गांव डूमरखां कलां में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के आवास पर रविवार (Sunday) को भाजपा के उचाना विधानसभा के तीनों मंडलों की कार्यकारिणी की मीटिंग हुई. मुख्य वक्ता के तौर पर बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता पहुंची. मीटिंग का आयोजन चार जून को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के उचाना आगमन को लेकर किया गया. उचाना में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. भाजपा द्वारा हलकास्तर पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है.
इन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पहुंच रहे है. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति में जो भी फैसला वो लेंगे वो कार्यकर्ताओं से पूछ कर लेंगे. जो कार्यकर्ताओं के मन में है उसके अनुरूप लेंगे. समय के साथ-साथ राजनीति बदलती रहती है. राजनीति में कब क्या हो जाए ये पता नहीं चलता. इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले इंतजार करना जरूरी होता है. भाजपा में होते हुए भी सबसे पहले किसानों के हक में उनके धरने पर जाकर समर्थन देकर आए.
एक दिन में तीन कार्यक्रम आयोजित होते है. कार्यक्रम में सामने आ रहा है कि बीती सरकार में जो काम हुए थे उसे लोग खुश थे. आज कोई काम उचाना में नहीं हो रहा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हलके से विधायक है लेकिन यहां पर विकास की रफ्तार नहीं है. बीते विस चुनाव में जो हार मिली उससे उचाना को राजनीति रूप से नुकसान हुआ. इस मौके पर जिला उपाध्याक्ष हरेंद्र सिंह, राकेश उचाना खुर्द उचाना मंडल, ऋषिराज अलेवा मंडल, बलबीर छातर मंडल, गुरनाम पालवां, प्रदीप बड़ौदा मौजूद रहे.