
पंवार ने जीवन विहार एक्सटेंशन में पहुंचकर कालोनिवासियों की सुनी समस्याएं
सोनीपत।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने मुरथल रोड स्थित शुभम गार्डन के पीछे जीवन विहार एक्सटेंशन-1 में पहुंचकर कालोनिवासियों की समस्याएं सुनी। कालोनिवासियों ने बताया कि उनकी गली में अभी तक पेयजल व सीवरेज लाइन नहीं बिछाई गई है। इसके साथ ही गली भी अभी तक कच्ची पड़ी है। कालोनिवासियों ने कालोनी में पेयजल, सीवरेज व गलियों को पक्का करवाने की मांग की। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मौेके पर ही नगर निगम से अधिकारियों को बुलाकर सबसे पहले पेयजल व सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत गलियों को पक्का करवाने के निर्देश दिए।
विधायक सुरेंद्र पंवार को कालोनिवासियों ने बताया कि उनकी कालोनी को बसे काफी वर्ष हो चुके है, लेकिन अभी तक कालोनी में न तो सीवरेज लाइन है न ही पेयजल लाइन है। कच्ची गलियां होने की वजह से हल्की सी बारिश आते ही घर से बाहर निकलना दुभर हो जाता है। पेयजल लाइन न होने की वजह से दूसरी कालोनी से पेयजल लाने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने मौके पर ही नगर निगम से अधिकारियों को बुलाया और कालोनी में सबसे पहले पेयजल व सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश दिए। जेई ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि एक माह की अवधि में समस्यां का निदान कर दें। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि शहर की प्रत्येक कालोनी में विकास कार्य करवाए जा रहे है।
इसी तरह जीवन विहार एक्सटेंशन में भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान वार्ड-5 से दलेल सिंह, हरेंद्र राठी, राजेश दहिया, संदीप कौशिक, संदीप सहरावत, विवेक, राजपाल, सतपाल सहित अन्य मौजूद रहे।