हिमाचल प्रदेश

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी कला

टीम एक्शन इंडिया/नगरोटा बगवां
आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले जहां पूरे हिमाचल में आॅडिशन लिए जा रहे हैं, उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए रविवार को टैलेंट का महासंग्राम के आॅडिशन नगरोटा बगबां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में लिए गए, आॅडिशन में प्रतिभागियों ने सिंगिंग नृत्य पेंटिंग योग और मॉडलिंग में अपनी-अपनी कला के जलवे दिखाए और निर्णायक मंडल को दांतों तले उंगली चबाने पर मजबूर कर दिया।

जानकारी के लिए बता दे की आॅडिशन में 45 से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सिंगिंग के निर्णायक मंडल में हिमाचल प्रदेश की मखमली आवाज मानसिंह ने सिंगिंग के प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारा, वहीं डांस के निर्णायक मंडल में चिंकी गुप्ता और विवेक कुमार ने अपनी पैनी नजर से प्रतिभागियों के हुनर को परखा, पेंटिंग के निर्णायक मंडल में विशाल की अहम भूमिका रही। मॉडलिंग के निर्णायक मंडल में प्रीति सिंह और खुशबु की भूमिका अहम रही। सभी निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए युवा युवकों और युवतियों को प्रेरित किया और अधिक से अधिक संख्या में भाग देने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लोक गायक करना राणा, हिमाचल प्रदेश के कालजु, पीड फेम अमित मीतू, हिमाचल प्रदेश के कॉमेडियन प्रिंस गर्ग मौजूद रहे और उन्होंने अपनी कॉमेडी के जलवे से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर टी सीरीज कंपनी से पोलाराम ढांगवाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने हिमाचल फि ल्म फ ौजी,दी फैमिली के लिए कुछ कलाकारों को चयनित किया जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बता दें की फ ौजी,दी फैमिली पार्ट 2 की शूटिंग जल्द ही पूरे हिमाचल में शुरू हो जाएगी और जल्द ही यह फिल्म दर्शकों के लिए टी सीरीज कंपनी के बैनर तले देखने को मिलेगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के फनकार एंकर संदीप चौधरी और विजय कुमार ने अपनी मखमली आवाज से दर्शकों को बैठने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नरेश बरमाणी और बिशेष अतिथि के रूप में कुलदीप धीमान ने शिरकत की और प्रतिभागियों उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button