खेलकूद में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में मेलजोल की भावना का होता है विकास
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
गांव नलवीपार स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेकर आए खिलाडि?ों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी 14 खिलाडि?ों को कृषि निरीक्षक कृष्ण चंद शर्मा ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षक सुभाष लांबा ने की। मुुख्य अतिथि कृष्ण चंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास तेज होता है। उनमें और अन्य विद्यार्थियों में साफ फर्क महसूस किया जा सकता है।
इन कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में मेलजोल व सहयोग की भावना पैदा होती है। ग्राम सरपंच पूर्णचंद ने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक रवि गौतम, हरिचंद, दर्शन कुमार, इशा शर्मा, सीमा ठाकुर, वीना, भावना, लक्ष्मी, ऋषिराज, कृषि अधिकारी कमल, पंकज, बलवान, प्रमोद, सोमवीर, बच्चे सलोनी, प्रिया, समता, समृद्धि, विनय, सोनाक्षी, गीतांजलि उपस्थित रहे।