खेलों में भाग लेने से होता है बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। सेक्टर-6 कम्युनिटी सेंटर में कम्युनिटी सेंटर स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से समर कैंप की शुरूआत हुई। यह समर कैंप 1 से 10 जून तक चलेगा। इस कैंप में लॉन टेनिस, रोलर स्केटिंग, फन एक्टिविटी सहित कई गतिविधियां कराई जाएंगी। संस्था के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने बताया कि यह कैंप सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। उन्होंने बच्चों से बढ़-चढकर कैंप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि आज कल बच्चे अपना सारा ध्यान मोबाइल में लगाते हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों का रूझान खेलों की तरफ बढाएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए बच्चों को इस तरह के कैंप में जरूर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभा गुप्ता, मदन पाल गुप्ता, मोहित गुप्ता, सुनीता गुप्ता, पूजा गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे। कैंप के पहले दिन कृश्वि गर्ग, धु्रवि गुप्ता, अनन्या, गुरविंद्र, प्रद्युमन, समायरा, समर्थ, नवप्रीत सहित काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।