
यात्री शैड: हाईवे टीमों ने किया सर्वे, अब निर्माण की बारी
टीम एक्शन इंडिया/मथुरा।
कई विधायक और दूसरे जनप्रतिनिधि लगातार अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी किये जाने के आरोप लगा रहे थे। जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी समन्वय बना कर काम करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ब्लाक प्रमुखों के साथ हर महीने समन्वय बैठक करेंगे। जिससे समस्याओं का व्यवहारिक समाधान किया जा सके। इसी प्रकार की पहल के तहत विद्युत विभाग के अधिकारी भी विधायक और दूसरे जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक कर चुके हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विकास खण्ड अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुखों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर समीक्षा एवं चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष सभी ब्लाक प्रमुखों ने बारी बारी से अपने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने ब्लॉक प्रमुखों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याएं नोट कर ली गई हैं, जिन समस्याओं को जनपद स्तर से सुलझाया जा सकता है उन पर शीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण किया जाएगा और शेष समस्याओं के संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जायेगा। बैठक में ज्यादातर साफ सफाई, टूटी सड़कें, खारा पानी, जर्जर सरकारी भवन आदि से संबंधित समस्या रखी गई। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीधे ब्लॉक प्रमुखों के साथ प्रत्येक महीने बैठक की जायेगी। जिलाधिकारी की इस नई पहल का सभी ब्लॉक प्रमुखों ने स्वागत किया और जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।
जनपद एवं ब्लॉक का समन्वय जितना अच्छा रहेगा, उतना ही अच्छा ग्रामीण क्षेत्र में विकास होगा। विकासखंड अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ बैठक करते रहें और कम्यूनिकेशन गैप को कम करें तथा बेहतर संवाद स्थापित करते हुए ब्लॉक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र का विकास करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह के साथ सभी विकास खण्ड अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे।