मरीजों को पर्ची बनाने में करना पड़ रहा है घंटों का इंतजार
खेमचंद शास्त्री
मंडी: क्षेत्रिय अस्पताल मंडी में पर्ची बनाने में हो रही परेशानी को लेकर वीरवार को सीटीजन कांउसील मंडी ने एमएस डॉक्टर डीएस वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान सीटीजन कांउसिल मंडी ने लोगों को हो रही परेशानी का मुददा प्रमुखता से उठाया और कुछ सुझाव भी दिए।
सीटीजन कांउसील के प्रवक्ता नीरज हांडा ने बताया कि लंबे समय से देखा जा रहा था कि जोनल अस्पताल मंडी में मरीजों को पर्ची बनाने में ही घंटो का समय लग रहा हैं जिससे लोगों को काफ ी परेशानी हो रही थी। उन्होनें कहा कि पर्ची काउंटर के पास ना तो बैठने की व्यवस्था हें और ना ही पंखे लगे हैं जिससे भारी गर्मी में लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा हैं। उन्होनें कहा कि इस सीएमओ मंडी व एमएस से मुलाकात कर समस्या को प्रमुखता से उठाया गया हैं और कुछ सुझाव भी दिए गए हैं।
नीरज हांडा ने कहा कि एमएस डीएस वर्मा ने आश्वासन दिया हैं कि जल्द ही पर्ची काउंटर के पास पंखे व लोगों को बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था की जाएगी।उन्होनें कहा कि सीटीजन कांउसील ने एक सुझाव दिया था जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने भी सहमती जताई हैं। उन्होनें कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कल अस्पताल आना हैं और शहर के नजदीक का हैं तो वह एक दिन पहले पर्ची बना सकता हैं वह पर्ची अगले दिन भी मान्य होगी।