अन्य राज्यछत्तीसगढ़

भविष्य निधि सदस्य के लाभार्थी को रिकार्ड समय में भविष्य निधि, ईडीएलआई एवं पेंशन का भुगतान

रायपुर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों व पेंशनरों को सहज, सरल, सुलभ एंव घर पहुंच सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पभर एंव समर्पित है जिसका उदाहरण क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर ने प्रस्तुत किया है। नियोक्ताव, मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम, छत्तीससगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में मृतक सदस्यर स्व. मोतीलाल कौशिक, एन.आर.सी अटेडेंट के पद पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे जिनकी आकस्मिक मृत्यु सेवाकाल में 27.07.2023 को हो गयी थी उनकी पत्नी की मृत्यु प्रसव के समय 10.12.2022 को छ: माह पूर्व ही हो चुकी थी उनका एक ही पुत्र लुकेश कौशिक जिसका जन्म 02.12.2022 को हुआ था, जिसका लालन-पालन वर्तमान में उसके दादा सुखदेव कौशिक के द्वारा किया जा रहा है। उक्त  मृत्यु प्रकरण में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त एंव कार्यालय प्रभारी अभिषेक कुमार ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।

कार्यालय ने भविष्य निधि भुगतान के रूप में सदस्य के 1 साल के पुत्र लुकेश कौशिक के पालक दादा सुखदेव के खाते में रू. 1,17,440 तथा डीएलआई लाभ के रूप में रू. 4,88,560 भुगतान किया जो कि 19.03.2024 को उनके खाते में जमा हो चुका है। साथ ही मासिक पेंशन रू. 2071 तथा पेंशन एरियर्स के रूप में रू.14704 व्याक्तिगत रूप से पीपीओ की प्रति के साथ मृतक सदस्य श्री मोतीलाल कौशिक के पिता श्री सुखदेव कौशिक को कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी द्वारा सौंपा गया। स्वास्थ्य विभाग ने बतौर नियोक्ती की तथा लाभार्थी श्री सुखदेव ने भी इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि उनका पुत्र तो नहीं रहा लेकिन जिस तरह से कर्मचारी भविष्यय निधि संगठन ने स्वुयं ही समस्त् कार्रवाई करते हुए प्रकरण का निष्पाषदन किया और घर पर पीपीओ की प्रति प्रदान की है वो अकल्पतनीय है एवं उन्हें इससे बहुत बडी मदद मिली है और पोते लुकेश के भविष्य के लिए सहायता प्राप्त हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button