विधायकों के लिए रेल्वे कूपन-हवाई यात्रा की पात्रता चार लाख से बढ़कर आठ लाख रुपये
रायपुर। एएनएन (Action News Network)
मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सदस्यों के रेल्वे कूपन, हवाई यात्रा की सीमा चार लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने की घोषणा करते हुए कहा कि विधानसभा सदस्यों को अब इसमें बोर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भूतपूर्व विधायकों की पेंशन 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने की सदन में गुरुवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व विधायकों को रेल्वे कूपन, हवाई यात्रा के साथ बोर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी।
भूतपूर्व विधायकों के लिए इसकी सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रूपए करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह उन्होंने कुटुम्ब पेंशन की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विधायकों की जनसंपर्क निधि की राशि बढ़ाने की घोषणा पूर्व में की गई है वह आगामी एक अप्रैल से लागू होगी।