हिमाचल प्रदेश

बलासपुर में पैंशनर्ज ने किया समस्याओं और मांगों पर मंथन

टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर पैंशनर्ज वेलफेयर एसोशिएशन की सदर खंड व शहरी इकाई की संयुक्त बैठक शहरी इकाई के प्रधान रविंद्र नाथ भट्टा की अध्यक्षता में बाबा विश्वकर्मा मंदिर डियारा सेक्टर में संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष रूप से मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारिणी जेके नड्डा तथा जिला महामंत्री चेत राम वर्मा मौजूद रहे। बैठक की शुभारंभ पर दिवंगत पैंशनर्ज की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। खंड प्रधान दौलत राम चैहान ने बैठक के एजेंडे के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि वेतन निर्धारण के लंबित मामले महालेखाकर कार्यालय शिमला में लंबित हैए इन मामलों में शीघ्रता से कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने राज्यस्तरीय अखिल भारतीय पैंशन दिवस को दिसंबर में मनाए जाने के बारे में भी बताया। जिला महामत्री चेत राम वर्मा ने बताया कि प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों को तीन भागों में बांटा गया है जिसमें प्रथम 31 दिसंबर 2015 तक सेवानिवृत हुए हैं, द्वितीय जो 1-1-2016 से जनवरी 2022 तक सेवानिवृत हुए हैं तथा तृतीय फ रवरी 2023 के बाद सेवानिवृत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा जो वर्तमान में सेवानिवृत हो रहे हैं उन्हें सभी लाभांश दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार पैंडिग मंहगाई भते को शीघ्र जारी करे। प्रेम सिंह चंदेल ने बताया कि राज्यस्तरीय स्थापना दिवस मनाने के लिए राज्य कार्यकारिणी को सिर्फ ब्लाक ही अंशदान देंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। बाबू राम गौतम ने बताया कि इससे पूर्व कभी भी राज्यस्तरीय स्थापना दिवस मनाने के लिए एसोशिएशन की इकाईयों से कोई योगदान नहीं लिया जाता था। जयकृष्ण शर्मा ने कहा कि अलग-अलग बन रहे पैंशनर्ज संघों को विश्वास में लिया जाना चाहिए ताकि संगठन को मजबूत बनाया जा सके।

इस एसोशिएशन के अलावा और कोई समानांतर संघ खड़ा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा ओपी गर्ग व जेके नड्डा ने भी अपने विचार रखे। संगठन सचिव राम प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस बैठक में बाबू राम धीमान, गोपाल शर्मा, जमना दास, ओपी मैहता, सुनील दत, सहित आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button