
सड़कों पर जाम से लोग परेशान, प्रशासन मस्त: भारत सिंह
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या से हर कोई परेशान है। आपको बतादें कि पिछले कई दिनों से आजादपुर मंडी से लेकर बाईपास, लिबासपुर तक जाम रहने की वजह से यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
इस समस्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सराय पीपल थला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत सिंह राघव ने बताया कि अगर प्रशासन अपनी जिम्मेवारी को ठीक से निभाये और जो भी सर्विस लाईन या मुख्य रोड़ पर अतिक्रमण है उसे हटाये और रेड लाईटों पर खड़ा होकर यातायात सुचारू रूप से चलाये तो जाम की समस्या ही न उत्पन्न हो।
श्री राघव ने आगे बताया कि देखा जा रहा है कि पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली के बाईपास, आजादपुर, हैदरपुर बादली, भलस्वा झील, लिबासपुर और सरूप नगर पर जाम देखने को मिल रहा है और यहां से गुजरने वाले लोगों को मिनटों के सफर में घंटों लग रहे है।
भारत सिंह राघव ने सरकार से मांग की है कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि कई बार फायर बिग्रेड की गाडियां और एंबुलेंस जाम में फंसी रहती है, इसलिए मेरी प्रशासन से मांग है कि यहां पर जाम की समस्या में सुधार किया जाये। जिससे की यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान न होना पडे।