‘दिल्ली में जलभराव से लोग परेशान, कब मिलेगी जनता को राहत’
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेन्द्र नागपाल ने बताया कि दिल्ली सरकार और एमसीडी ने मानसून से पहले वादा किया था कि इस बार दिल्ली में हमारी तैयारियां काफी हद तक पूरी हो चुकी है, दिल्ली में जलभराव नहीं होगा, लेकिन पहली ही बारिश में जगह-जगह दिल्ली वालो को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। जलभराव होने से कई जगहों पर करंट भी आ गया और घटनाएं भी हुई है।
इस पर सरकार को विशेष ध्यान देनी की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली के अंडरपास में बरसात में पानी भरना आम बात हो गई है। अगर दिल्ली की सड़को की बात की जाये, उनकी हालात भी काफी ज्यादा खस्ता हो चुकी है। इन गड्ढो वाली सड़को में राहगीर और दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है, लेकिन दिल्ली सरकार को दिल्ली की जनता से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि बरसात के दिनों में इन खराब सड़को में जब पानी भर जाता है तो वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो जाते है। इसलिए मेरी सरकार से मांग है कि जो सड़के खराब हो गई है, उन सड़को की संबंधित विभाग तुरन्त मरम्मत करें, जिससे की इस प्रकार के हादसे न हो।
वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेन्द्र नागपाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है, जो वादे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से किये थे, उन वादों को पूरा नहीं किया है, जिसके चलते दिल्ली की जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है और वह परेशान हो रही है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज में केवल कागजों में ही विकास दिख रहा है, धरातल पर विकास नजर नहीं आ रहा है।