
जहांगीरपुरी में बदबूदार पानी आने से लोग परेशान: जितेन्द्र ढीका
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: भाजपा नेता जितेन्द्र ढीका ने कहा कि दिल्ली को जनता को स्वच्छ जल महुैया कराने में दिल्ली सरकार विफल साबित हुई है, जिसके चलते आज दिल्ली में आलम यह है कि कई कॉलोनियों में जनता को पानी बाजार से खरीद कर पीना पड़ रहा है, क्योंकि दिल्ली की अधिकतर कॉलोनियों में या तो पानी नहीं आ रहा है और अगर आ भी रहा है तो वह इतना अधिक गंदा और बदबूदार है कि उसे पीना तो दूर की बात है उससे नहाया भी नहीं जा सकता है।
श्री ढीका ने कहा कि वैसे तो दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी कहती है कि हम दिल्ली की जनता को मुफ़त पानी दे रहे है, लेकिन पानी गंदा आने की वजह से जनता मजबूर होकर बाजार से पानी खरीद कर पी रही है। भाजपा नेता जितेन्द्र ढीका ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सांसद योगेन्द्र चंदोलिया क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे है। ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडेÞ।




