
बरवाला गांव में पेयजल संकट से लोग हलकान
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बरवाला में इन दिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है। मेन रोड़ पर केडी मॉडल स्कूल, स्वामी इलैक्ट्रिक शॉप वाली गली और होम्येपैथिक डिस्पेंसरी तक की सभी गलियों, पीएनबी बैंक बनियों वाली गली और वाल्मीकि और कबीर पंथी जुलाहा बस्ती में पिछले 25 दिनों सुल्तानपुर डबास से आने वाले पानी का प्रेशर लो है। थोड़ा बहुत पानी आता है तो वह बदबूदार और गंदा आता है।
लाईनमैन और वाले मैन इन सभी गलियों में एक साथ पानी खोल देता है जिसके कारण इन गलियों के दूसरे छोर पर बने घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उक्त बातें समाजसेवी दयानन्द वत्स ने कही। सुल्तानपुर डबास में दिल्ली जल बोर्ड का रिजर्व वायर बना है उसमें बवाना प्लांट का पानी आता है।
पूठखुर्द और सुल्तानपुर डबास गांव में प्लांट का साफ पानी सप्लाई होता है लेकिन बरवाला और पूठखुर्द स्कूल में पुरानी नहर के साथ बने ट्यूबवैलों का रेतीला पानी मिल रहा है। इस लाईन में लीकेज से घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है वह भी लो प्रेशर से। इस जल संकट से निजात पाने के लिए स्थानीय विधायक जयभगवान उपकार ने दिल्ली जल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ गांव में मीटिंग रखी थी।
जिसमें यह तय हुआ था कि बरवाला गांव को भी सुल्तानपुर डबास रिजर्व वायर से बवाना प्लांट का साफ पानी दिया जाएगा। लेकिन कुछ दिन साफ पानी देने के बाद फिर से ट्यूबवैलों का पानी दिया जा रहा है। जिसमें गंदा पानी आता है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से अपील है कि वह शीघ्र इस समस्या का समाधान करें और बवाना प्लांट का साफ पानी ही बरवाला को दिया जाए।