गांव नन्हेडा में नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और इसके साथ-साथ जिला अम्बाला में नशे की रोकथाम, नशे से दूर रहने, नशे के दुष्परिणामों बारे आम नागरिको विशेषकर युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान की भी शुरूआत की गई है, जिससे कि नागरिक विशेषकर युवा नशे से दूर रहकर अच्छे कार्यो में लगकर देश की उन्नति में भागीदार बनें। थाना शहजादपुर क्षेत्र में प्रबन्धक थाना शहजादपुर ने व दुर्गा शक्ति टीम ने गांव नन्हेडा में छात्र/छात्राओं/खिलाडियों को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया व सभी को नशे से दूर रहने बारे शपथ दिलाई और आसपास के लोगों को भी इस नशामुक्त अभियान से जुड़ने बारे प्रेरित किया ।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए हैं कि थानाधिकार क्षेत्रों में नशें की रोकथाम के लिए आमजन से सम्पर्क कर नशा बेचने/खरीदने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें और आमजन विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने, उसके दुष्परिणामों बारे जागरूक करें जिससे समाज नशामुक्त हो सके।
उन्होने कहा कि अम्बाला वासी इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर अपनी पुर्ण भागीदारी दर्ज कराकर अम्बाला क्षेत्र व भारत देश को नशामुक्त कराने में अम्बाला पुलिस की इस मुहिम में पूर्ण सहयोग दें। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे की लत्त में न पड़ें और यदि कोई उन्हें इस लत्त में ड़ालना चाहता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें जिससे उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके।
युवावर्ग नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें, पढ़ाई में अपना मन लगाये, अपना भविष्य अन्धकारमय होने से बचायें। नशा आदमी को अन्दर ही अन्दर से खोखला कर देता है जिससे उसमें सोचने-समझने की शक्ति नहीं रहती। युवावर्ग बुरी संगत में पड़कर अपना तथा अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय बना देता है।