संजौली में धूल मिट्टी से लोग थे परेशान, सफाई मित्रों को लेकर पहुंचे महापौर
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
राजधानी शिमला के उप नगर संजौली में सडक पर धूल मिट्टी से लोग परेशान थे खास कर टनल के अंदर चलना मुश्किल हो रहा था वहीं शुक्रवार को महापौर सुरेंद्र चौहान सुबह ही स्थानीय पार्षदो ओर सफई मित्रों के साथ सफई करने पहुंचे। ढली टनल से लेकर चोक तक सफ ाई अभियान चलाया गया। खास कर टनल के अंदर सफई की गई इस दौरान सफई के लिए मशीनें भी लगाई गई। महापौर सुरेन्द चौहान खुद पार्षदो के साथ झाड़ू लेकर सफई करते नजर आए। इस दौरान इनजघर संजौली ओर सिमिट्री के पार्षद ओर पूर्व पार्षद सुशांत कपरेट भी सफई अभियान में शामिल हुए। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि संजोली में काफ ज्यादा धूल मिट्टी पड़ी हुई थी और खास कर टनल के अंदर लोगों का चलना मुश्किल हो गया था इसको लेकर लोगों की काफी शिकायते भी आ रही थी इसको देखते हुए आज यहां सफई अभियान चलाया गया और सुबह 8:30 के बाद संजोली में वाहनो की नजो एंट्री रहती है ऐसे में यहां पर सफ ाई मित्रों के साथ सफाई अभियान शुरू किया गया।
और मशीनों के साथ सफ ाई की गई।