पेट्रोल में 26 व डीजल में 27 पैसे की कमी

X
Action India24 Jan 2020 6:54 AM GMT
गुवाहाटी। एएनएन (Action News Network)
एक दिन के ठहराव के बाद लगातार दूसरे दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल में 26 पैसे व डीजल में 27 पैसे की कमी दर्ज की गई है। इस तरह गत 12 जनवरी से लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में गिरावट देखी जा रही है।
गुवाहाटी में शुक्रवार को 26 पैसे की कमी के चलते पेट्रोल की कीमत 76.56 रुपये हो गई है। वहीं 27 पैसे की कमी के चलते डीजल की कीमत 70.67 रुपये हो गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 12 से 24 जनवरी के बीच पेट्रोल में 01.68 रुपये व डीजल में 01.65 रुपये की कमी दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार फेरबदल के चलते कीमतों में तब्दीलियां देखी जा रही हैं।
Next Story