अन्य राज्यमध्य प्रदेश

पीएचई मंत्री श्रीमती उईके ने जल जीवन मिशन और जल निगम के कार्यों की समीक्षा की

  •  पीएचई मंत्री श्रीमती उईके ने जल जीवन मिशन और जल निगम के कार्यों की समीक्षा की
  • जल जीवन मिशन में हर गांव, बसाहट, टोला हो शामिल, आवश्यक हो तो पुनः बनाए प्रस्ताव- पीएचई मंत्री श्रीमती उईके
  • हर घर जल पहुंचाने के सभी कार्य गति व गुणवत्ता के साथ और समय पर हो –  पीएचई मंत्री श्रीमती उईके

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन और म.प्र.जल निगम के जिले में संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू और सुमोनिका बट्टी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर गांव, हर बसाहट, हर मोहल्ला शामिल होना चाहिए। सभी को घर तक शुद्ध पेयजल मिले। विभाग के अधिकारी एक बार पुनः फील्ड में जांच कर और जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर देख लें, कहीं कोई बसाहट या मोहल्ला छूट तो नहीं गया है। आवश्यकता पड़ने पर संशोधित प्रस्ताव तैयार कर भेजें। विशेषकर हर्रई और अमरवाड़ा क्षेत्र में जाकर पुनः जांच लें । इसमें सभी छात्रावासों और प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेप वाटर सुनिश्चित हो। पानी सभी को मिले, जल है तो जीवन है। जल जीवन मिशन और जल निगम के सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और समय में पूर्ण कराएं।

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में कुल 1538 एकल ग्राम योजना स्वीकृत हैं, 1456 में कार्यादेश जारी हो चुके हैं। मध्यप्रदेश जल निगम के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित समूह जल प्रदाय योजनाओं जिसमें पूर्ण हो चुकी मोहखेड़ ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना और चालू वर्ष में स्वीकृत माचागोरा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जनमन मिशन के अंतर्गत भारिया हितग्राहियों के विकास के लिए लगभग 400 करोड़ रुपए के 5650 कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर के.सी. बोपचे व वनमंडलाधिकारी, सहित सभी विभागों के प्रमुख एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

 

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती उइके युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की

स्वामी विवेकानंद उद्यान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुईं शामिल
अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति का पूजन भी किया

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके छिंदवाड़ा पहुंचीं। यहां उन्होंने संतोषी माता मंदिर चारफाटक छिंदवाड़ा के पास स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री श्रीमती उईके ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति का पूजन भी किया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके ने स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन और समाजसेवा के कार्यों की सराहना की और समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया। अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति की भी सराहना की। युवा दिवस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद जी ने हमारे राष्ट्र, हमारी संस्कृति का नाम विश्व में रोशन किया है, वैसे ही हमारे युवा और आने वाली पीढ़ी विश्व में भारत का नाम रोशन करें। उन्होंने भावी पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत हों, उनके बारे में पढ़ें और प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उनके आदर्शों को आत्मसात जरूर करें। मंत्री श्रीमती उईके ने समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सम्मान भी किया गया। मंत्री श्रीमती उईके ने स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छत्रपति शिवाजी महाराज का सुंदर चित्र बनाने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया। लोक स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती उईके को लकड़ी से बनी भगवान राम की मूर्ति स्मृति स्वरूप में भेंट की गई।

 

प्रदेश की 418 नगरीय निकायों को मिली 226.74 करोड़ रूपये की राशि

इससे नगरीय निकायों को वेतन और मानदेय की मिलेगी राशि

भोपाल

भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति की 226 करोड़ 74 लाख रूपये की राशि हस्तांतरित की है। यह राशि 418 नगरीय निकायों को दी गई है।

उल्लेखनीय है की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों की बैठक में कर्मचारियों को वेतन एवं मानदेय समय पर मिले इस उदृदेश्य से यह निर्देश दिये थे। इसी के पालन में आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास भरत यादव ने आज जनवरी माह के लिए चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि हस्तांतरित की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id