स्मृति वन मेंनागरिकोंद्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नरेला क्षेत्र में स्थित डीडीए के विशाल स्मृति वन में वन महोत्सव का कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीडीए हॉर्टिकल्चर डिवीजन10 के अनुभाग अधिकारी राघव मौर्य ने मुरलीधर मीणा, उपनिदेशक हॉर्टिकल्चर तथा सुरेंद्र चौहान सहायक निदेशक के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नागरिक अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष राजव्रत आर्य कार्य को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
इनके अलावा इस पार्क के यूजर्स यानी प्रयोग कर्ता एवं गणमान्य नागरिक कर्मवीर गौड, मास्टर रवि खत्री, बबलू उर्फ संजय, अशोक खत्री, काले खत्री, नरेश खत्री, वीरेंद्र गर्ग, रवि तुषीर, सुनील खत्री, संजय दहिया, राजेश दहिया, राजेश गर्ग, विकास कुमार, संतोष मुंशी, विनोद जायसवाल, कैलाश कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि ने भाग लेते हुए स्मृति वन में पौधा रोपण किया।
राजव्रत आर्य ने देश में फैलते प्रदूषण से पार पाने तथा कंक्रीट के जंगलों से लड़ाई लड़ने में पेड़ पौधे ही एकमात्र कारगर हथियार हैं। मौर्य ने इस प्रदूषण की लड़ाई में पेड़ पौधों की फौज को तैयार करने में सभी के सहयोग का धन्यवाद करते हुए समापन की घोषणा की।