श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रांगण में किया गया पौधारोपण
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक मिनी सेक्ट्रिएट की शाखा द्वारा स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय प्रांगण में सहजन के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान, रिसर्च एंड इनोवेशन विभाग के डायरेक्टर डॉ. अनिल शर्मा, स्टेट बैंक की चीफ मैनेजर अल्का मिनहस, चीक मैनेजर गौरव गर्ग, सहायक कुलसचिव अतुल गोयल, चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र सहरावत और फाइनेंस आॅफिसर एसएन शर्मा मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। उन्होंने कहा कि सहजन का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा अनुसार अनेक बीमारियों में रामबाण इलाज है।
शरीर में किसी भी प्रकार की वेदना के निदान के लिए सहजन की छाल का प्रयोग कर उसे दूर किया जा सकता है वहीं सहजन का पौधा पौष्टिक तत्व से भरपूर होने की वजह से ज्यादातर घरों में इसकी फूल और फलियों की सब्जी बनाई जाती है। इसके साथ ही इसकी पत्तियों को चाय बनाने में प्रयोग की जाती है।
स्टेट बैंक की चीफ मैनेजर अल्का मिनहस ने कहा कि मानव जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है वृक्ष पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के साथ ही मनुष्य को खाद्य सामग्री और औषधियां प्रदान करते हैं। व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।