लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल, सोनीपत के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया हरियाणा का नाम रोशन
सोनीपत/रमेश कुमार
15 फरवरी से 19 फरवरी तक द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर (मध्य-प्रदेश) में आॅल इंडिया स्पोर्टस काउंसिल आॅफ द डेफ द्वारा 25वीं राष्ट्रीय बधिर सीनियर, 8वीं जूनियर एवं सब जूनियर स्पोर्र्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के कलैक्टर डॉ. इलैयाराजा और स्कूल के डायरेक्टर मुक्तेश सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों की टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल के 15 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसमें अंडर- 16 महिला वर्ग में वंशिका ने कांस्य पदक तथा अंडर- 18 पुरूष वर्ग में शुभम ने रजत व हन्नी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। सभी विजेता खिलाडियों के अभिभावक बहुत खुश थे उन्होंने इस जीत का श्रेय विद्यालय प्रशासन को दिया। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व विद्यालय पहुंचने पर लिटल एंजल्स स्कूल की प्रधानाचार्या आशा गोयल व लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा ने विजयी खिलाड़ियों का फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया और उनको भविष्य में भी बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।